पूर्व मंत्री सरयू राय ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को दी बड़ी नसीहत

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर भ्रष्‍टाचार के कई आरोप लगाये हैं। सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ खनन पट्टा सहित कई मामले में अदालत में याचिका दायर की गई है। झारखंड हाई कोर्ट में इसपर सुनवाई हो रही है।

झारखंड हाई कोर्ट न्‍यायालय में चल रही कार्यवाही के खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बीच झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी नसीहत दी है। इस मामले में उन्‍होंने उदाहरण भी दिये हैं।

सरयू राय ने इस संबंधित एक ट्व‍िट किया। इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘भ्रष्टाचार संबंधी मुकदमे में #उच्च #न्यायालय के निर्णय के विरूद्ध अक्सर #सर्वोच्च #न्यायालय जाना फलदायक नहीं होता है. #चारा #घोटाला का मामला इसका प्रमाण हैं. “रोजा छुड़ाने गये नमाज गले पड़ी” वाली कहावत चरितार्थ होने की संभावना अधिक रहती है. @HemantSorenJMM’