
रांची। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिये गये आपत्तिजनक बयान का असर झारखंड में भी असर दिखा। इसके कारण 10 जून को राजधानी रांची में दुकानें बंद रही। लोगों ने मौन धारण कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जगह-जगह पुलिस जवान भी तैनात रहे।
रांची के मुस्लिम बहुल इलाके की दुकानें और प्रतिष्ठान शुक्रवार को बंद रहे। मेन रोड, कर्बला चौक, डोरंडा, डेली मार्केट सहित अन्य इलाके में दुकानें बंद रही।
न्यू डेली मार्केट और आसपास की सभी दुकानें, टैक्सी स्टैंड की दुकानें भी 10 जून को बंद रही। न्यू डेली मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की हुई बैठक में इसे बंद रखने का निर्णय हुआ था।
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में डेली मार्केट के बाहर लोकतांत्रिक तरीके से मौन धारण प्रदर्शन किया गया।