नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तीन दिन की मोहलत देते हुए शुक्रवार को पूछताछ से छूट दे दी। अब ईडी राहुल गांधी से सोमवार को पूछताछ करेगी।
ईडी ने राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए तीन की मोहलत मांगी थी जिसे ईडी ने स्वीकार कर लिया। कोरोना संक्रमित सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।