बड़ी खबरः सुप्रीम कोर्ट का फैसला खिलाफ गया, तो फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे दे सकते हैं इस्तीफा

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल अब और बढ़ गई है। कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं इसपर सस्पेंस खड़ा हो गया है।

दरअसल, फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल यानी 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।

सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे गुरुवार को शाम 5 बजे तक निपटाने को कहा गया है। अब यह देखना होगा कि कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं।

बता दें कि बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी। देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले भी थे।

दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे और बागी विधायक आज शाम या कल तक मुंबई लौट सकते हैं। शिंदे ने कहा है कि वे लोग कल फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे।

खबर है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के खिलाफ जाता है तो उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं।

कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव ठाकरे का अगला कदम निर्भर रहने वाला है।