सेना के ‘अग्निपथ’ का विरोध : बिहार के आरा रेलवे स्टेशन को खाली कराया गया, बुकिंग ऑफिस में तोड़फोड़, जानें हंगामे की वजह

देश बिहार
Spread the love

आरा। सेना में कम अवधि के लिए लाई गई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ बिहार के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। आज आरा रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने बुकिंग ऑफिस में तोड़फोड़ की है। छात्रों के बीच कुछ अराजक तत्वों घुस गए जिन्होंने रेलवे स्टेशन के पास चिप्स, कुरकुरे, बिस्किट आदि की दुकानों पर भी लूटपाट की है।

सुबह से ही आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी बड़ी तादाद में जमा होने शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। छात्रों की मांग थी कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए। रेलवे स्टेशन को खाली करा लिया गया है और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।