वायुसेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए निकाली अधिसूचना, 4 साल से पहले नहीं छोड़ सकेंगे नौकरी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच इस नई भर्ती स्कीम के लिए भारतीय वायुसेना ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि चार साल की ड्यूटी पूरी करने के बाद कुल भर्ती के 25 प्रतिशत अग्निवीरों को वायुसेना के रेगुलर काडर में भर्ती होने का मौका मिलेगा।

इस स्कीम के तहत भर्ती के लिए साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीरों को साल की 30 छुट्टियां मिलेंगी और अतिरिक्त मेडिकल लीव भी दी जाएगी। चार साल की अवधि पूरी होने से पहले नौकरी छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।

30 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। हर साल वेतन में बढ़ोतरी होगी। रिस्क, ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा। हालांकि प्रोविडेंट फंड और ग्रैच्युटी का लाभ नहीं मिलेगा।