अग्निपथ विवाद: तीनों सेना प्रमुखों की आज PM मोदी से मुलाकात, जानें क्यों अहम है यह बैठक

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना को लेकर तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों की आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। तीनों सेनाध्यक्ष सेना की नई भर्ती योजना को लेकर उन्हें ब्योरा देंगे. बता दें कि इस योजना की घोषणा के बाद से ही देशभर में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे.

बिहार में कई ट्रेनों में आग लगा दी गई थी. इसके साथ ही बीजेपी मुख्यालयों को भी निशाना बनाया गया था. पीएम मोदी ने इस योजना का सीधे तौर पर नाम लिए बगैर कहा था कि ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहां कई सारी अच्छी योजनाएं राजनीति के रंग में फंस कर रही जाती हैं.

मोदी ने कहा था, मीडिया भी सिर्फ टीआरपी के लिए किसी भी मुद्दे को लंबा खींचने लगती है. सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों ने कल भारत बंद का आव्‍हान किया था. विरोध के चलते रेलवे को 500 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था.