अमेरिका। अमेरिका में एक और गोलीबारी की घटना सामने आई है। ओकलाहोमा स्थित एक अस्पताल में राइफल और हैंडगन के साथ पहुंचे व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बाद में हमलावर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
हमलावर की उम्र 35 से 40 साल के बीच की है। हमला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर हुआ, जहां डॉक्टरों के ऑफिस और एक ऑर्थोपेडिक सेंटर है। पीड़ितों में कर्मचारी और मरीज दोनों हैं। इससे पहले बीते सप्ताह एक बंदूकधारी ने टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी की थी। इस हमले में 19 बच्चे और दो शिक्षक मारे गए थे।