अभिनेत्री स्‍मृति सिन्‍हा ने वीडियो शेयर कर पूछा सवाल, फैंस बोले-अब रात भर सोचे के पड़ी, देखें

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। आम तौर पर अभिनेता और अभिनेत्री से उनके प्रशंसक की सवाल करते हैं। इसका बाखूबी जवाब भी कई बार वे देते हैं।

इस बार भोजपुरी अभिनेत्री स्‍मृति सिन्‍हा ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से सवाल किया है।

अभिनेत्री ने फैंस से पूछा है सुना है बहुत पढ़े लिखे हो, तो बताओ …, फैंस बोले-अब रातभर सोचे के पड़ी