शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने दी वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। केंद्र सरकार ने एकनाथ शिंदे गुट के बागी विधायकों में से 15 को वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। शिंदे के नेतृत्व में 37 विधायकों का एक समूह असम स्थित गुवाहाटी के एक होटल में मौजूद है। उधर, एकनाथ शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

वाई श्रेणी में सुरक्षाकर्मियों की संख्या 11 होती है। इस श्रेणी में एक एस्कॉर्ट वाहन और निजी सुरक्षाकर्मी के अतिरिक्त आवास पर एक गार्ड कमांडर और चार गार्ड तैनात रहते हैं। सुरक्षाकर्मियों के पास स्वचालित हथियार होते हैं।