छत्तीसगढ़ में पेड़ से उल्टा लटका कर युवक की बेरहमी से की पिटाई, नाबालिग समेत पांच लोग गिरफ्तार

देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ लिया है।

बिलासपुर के सीपत थाना इलाके के उच्चभट्टी गांव में एक युवक को पीटने के मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने 15 साल के नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ा है। मनीष खरे, शिवराज खरे और जानू भार्गव को शुक्रवार देर शाम और भीम केसरवानी व 15 साल के नाबालिग को आज (रविवार को) सुबह पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि बाद में मनीष ने महावीर पर आरोप लगाया कि बुधवार की रात महावीर फिर उसके घर पहुंचा और बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा कर फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘गुरुवार को मनीष और अन्य चार आरोपियों ने महावीर को पकड़ा और गांव में ईंट भट्टे के पास कथित तौर पर उसे एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।’

वायरल वीडियो में उल्टा लटका हुआ युवक पीटने वालों से रहम करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की और उनमें से एक ने अपने मोबाइल फोन पर इसे रिकॉर्ड कर लिया। बाद में वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।