युवा समाजसेवी ने खून देकर बच्‍ची को दिया नया जीवन

झारखंड सरोकार
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। युवा समाजसेवी ने एक बच्ची को खून देकर उसकी जान बचाई। गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के युवा समाजसेवी अमरजीत ठाकुर उर्फ प्रिंस ठाकुर ने यह काम किया।

दरअसल, पतरिया गांव निवासी स्वर्गीय उमेश राम की 8 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी करीब 15 दिनों से बीमार चल रही है। उसका इलाज आरोग्यम हॉस्पिटल, गढ़वा में चल रहा है। इलाज के दौरान चिकित्सक ने रक्त की कमी बताई। परिवार खून का जुगाड़ नहीं कर पा रहा था।

जब प्रिंस ठाकुर को इस बात की जानकारी मिली, तब भीषण गर्मी में बाइक चलाकर वह हॉस्पिटल पहुंचे। एक यूनिट रक्तदान किया। उन्‍होंने कहा कि यदि और भी खून की जरूरत हो वह देंगे।

समाजसेवी ने कहा कि रक्तदान करने से कोई दिक्कत नहीं होती है। अन्य युवाओं को भी उन्होंने रक्‍तदान के लिए प्रेरित कि‍या। कहा है कि जरूरतमंद, बेसहारा व असहाय की जिंदगी खतरे में हो तो रक्तदान कर उसका जीवन बचाया जा सकता है। यही मानव धर्म है।