अप्रैल में बढ़ी बेरोज़गारी, देश में 7.83 फीसदी हुई बेरोज़गारी दर: रिपोर्ट

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक भारत की बेरोजगारी दर फिर बढ़ी है। अप्रैल महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83% हो गई है, जो मार्च में 7.60% थी।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी। वहीं, ग्रामीण बेरोजगारी दर की बात करें तो यह 7.29% से घटकर 7.18% हो गई है। सबसे अधिक 34.5% बेरोजगारी दर उत्तरी राज्य हरियाणा में दर्ज की गई है।

इसके बाद राजस्थान में बेरोजगारी दर 28.8% दर्ज की गई है। अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि बढ़ती कीमतों के बीच आर्थिक सुधार की धीमी गति से रोजगार के अवसर प्रभावित हुए हैं.