पहले की तरफ मुफ्त नहीं रहेगा ट्विटर, एलन मस्क बोले- यूजर को देने होंगे इतने पैसे

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। दुनियाभर में चर्चाओं के लिए प्लेटफॉर्म रहे ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीदा है, तब से यह खुद चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कंपनी और मस्क के बीच जब से डील फाइनल हुई हैइस बात को लेकर आशंका जताई जा रही है कि पहले की तरह इसकी सर्विस मुफ्त में नहीं मिलने वाली है। अब दुनिया के सबसे बड़े रईस ने इन आशंकाओं का खुद ही जवाब दे दिया है।

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि इस प्लेटफॉर्म के कॉमर्शियल और सरकारी यूजर को इसके इस्तेमाल के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। उन्होंने साधारण यूजर को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है। मस्क ने लिखा, ‘ट्विटर साधारण यूजर के लिए हमेशा मुफ्त रहेगा, लेकिन कॉमर्शियल/सरकारी यूजर के लिए शायद थोड़ी सी लागत लग सकती है।’