भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के कमरियांव गांव में शादी टूटने से परेशान होकर एक युवती ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त युवती ने घर में ही फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन इस मामले में गांव के ही एक युवक पर शादी तुड़वाने का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर उस लड़के के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है।
इस बारे में युवती के भाई सोनू ने बताया कि उसकी बहन की शादी बक्सर जिले के एक गांव में तय हुई थी। इस बीच गांव के ही एक युवक ने चुपके से शौच के दौरान उसकी बहन का वीडियो बना लिया और लड़के वालों को भेज दिया। साथ ही लड़के वालों पर फोन कर बहन को लेकर गलत बातें कही गई।
युवक ने लड़के वालों से कहा कि लड़की और उसका परिवार ठीक नहीं है। उस लड़की से रिश्ता मत कीजिये। जिसके बाद लड़के वालों ने शादी तोड़ दी। इससे उसकी बहन मानसिक तनाव में आ गई थी और इसी तनाव में उसने फांसी लगाकर जान दे दी।