रांची। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने 1 मई को आरयू के बोटैनिकल गार्डन में पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र में स्वच्छ पानी और चना रखकर विभिन्न पेड़ों की टहनियों में लटकाया। इस अवसर पर आरयू के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी में सभी लोग हलकान है। बेजुबान पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में उनके लिए स्वच्छ पीने का पानी की व्यवस्था करना सराहनीय एवं सार्थक पहल है।
डॉ कुमार ने कहा आज पक्षियों के लिए पीने का पानी को पात्रों में रखकर यहां के पेड़ों में लटकाया जा रहा है। आगे सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विभागों में भी इस अभियान को चलाया जाएगा। उन्होंने इस अभियान में शामिल स्वयंसेवकों से अपने और दोस्तों के घरों की छत और छज्जों पर भी पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की।
इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पक्षियों को पीने के पानी को मुहैया कराने की शपथ स्वयंसेवकों ने ली। बोटानिकल गार्डन में 15 मिट्टी के पात्रों में पानी डालकर लटकाया गया। इसकी देखभाल के लिए बनस्पति शास्त्र विभाग के एनएसएस के टीम लीडर्स श्रद्धांजलि, उजाला, संदीप और मनीष को जिम्मेदारी दी गई।
इस अभियान में मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के प्राध्यापक डॉ शशि शेखर दास, प्रिंस तिवारी, पूजा कुमारी, अमन, श्रध्या, उज्ज्वल, अंजली, सौरभ, रोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।