बिहार में राज्यसभा चुनाव की पांच सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, 10 जून को मतदान, जानें कब होगी वोटों की गिनती

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। मंगलवार से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 31 मई है। दूसरी तरफ नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी, जबकि नाम वापसी 3 जून तक ले सकते हैं।

राज्यसभा के लिए मतदान 10 जून को होगा। उसी दिन मतदान खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से मतगणना होनी है। यहां बता दें कि बिहार के जिन चार सदस्यों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। उनमें भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे, राजद की मीसा भारती।

जदयू के केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह हैं, जबकि शरद यादव की सीट चार दिसंबर 2017 से खाली है। राज्यसभा उपचुनाव में जदयू के एकमात्र प्रत्याशी अनिल हेगड़े निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं।