मंदिर में महामणि स्‍फटिक शिवलिंग स्‍थापित, आज बहेगी भजनों की गंगा

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। मनोकामना शिव मंदिर में महामणि स्‍फटिक शिवलिंग और प्रमु हनुमान की मूर्ति धार्मिक रीति रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्‍थापित कर दी गई। यज्ञाचार्य रमेश पौराणिक एवं जजमानों की उपस्थिति में शुक्रवार को यह काम संपन्‍न हुआ। इस दौरान एक कुंडीय यज्ञ का समापन भी पूर्णाहूति के साथ हो गयी। आज शाम सात बजे मंदिर परिसर में भजनों की गंगा प्रवाहित होगी।

मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में पीडीजे राजेंद्र बहादुर पाल, डीसी बाघमारे कृष्‍णा प्रसाद, एसपी आर रामकुमार और एएसपी अभियान दीपक पांडेय भी पहुंचे। भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्‍होंने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उपायुक्‍त के साथ कई बच्‍चों ने सेल्‍फी भी ली।

आयोजकों ने बताया कि बाहर से बुलाये गये विशेष ब्राह्मण ग्रुप द्वारा रामचरित्रमानस पाठ का अंतिम अध्याय पूर्णकर पाठ का भी समापन किया गया। आयोजनकर्ता टीम के कन्हैया सिंह और शिक्षक राजीव रंजन ने बताया कि मनोकामना शिव मंदिर में महामणि स्‍फटिक शिवलिंग और प्रभु हनुमान की मूर्ति का सफलतापूर्वक प्राण प्रतिष्ठा हो गया। इसकी खुशी में 7 मई को शाम 7 बजे से भव्‍य जागरण का आयोजन किया गया है। इसमें रांची के प्रसिद्ध मीरा सोनी एंड ग्रुप द्वारा भजनों की गंगा बहाई जाएगी।

आयोजकों ने बताया‍ कि प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय पूजा अर्चना हवन के साथ-साथ लगातर भंडारे का आयोजन किया गया। यह 10 बजे सुबह से लेकर रात 11 बजे तक चलता रहा। इसमें हजारों भक्‍तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद, शिक्षक राजीव रंजन, व्यवसायी कन्हैया सिंह समेत प्रमोद कुमार, प्रमोद राय, अरविंद दुबे, राजेश शर्मा, प्रदीप साहू, दया सिंह, अरविंद यादव, लाल रवि जी, गणेश यादव, श्यामसुन्दर वर्मा, प्रमित सहदेव, अवधेश सिंह, लाल विनय, कुमार संदीप, कृष्ण कुमार सिंह, विवेक सिंह, रामजतन सिंह, बाबा जी सिंह, विजय दास, विजय साहू, जयकुमार प्रसाद, मृणाल सिंह, राजीव पांडेय, जय सिंह,नवरत्न शर्मा, सुदामा सिंह अशोक पाठक, आशुतोष राणा, बैजनाथ प्रसाद गुड्डुस, रमेश चन्द्र यादव एवं भंडारा व्यवस्थापक प्रमोद अग्रवाल इत्यादि समेत ब्लॉक क्षेत्र के युवाओं का भी सहयोग है।