ऑरेंज अलर्ट के बीच रुकी केदारनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं से की जा रही ये अपील

अन्य राज्य देश धर्म/अध्यात्म
Spread the love

उत्तराखंड। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर यहां ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है।सुबह से लगातार बारिश के बाद, भक्तों की पैदल यात्रा को रोक दिया गया है। उनसे अपने होटलों में लौटने की अपील की जा रही है। सीओ, रुद्रप्रयाग प्रमोद कुमार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदिर न जाएं और सुरक्षित रहें। बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है। बारिश की वजह से इसके पहले भी केदारनाथ और यमुनोत्री में कई बार यात्रा को रोकना पड़ा।

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि मानसून को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, हालांकि केदारनाथ यात्रा भी बारिश की वजह से रोकनी पड़ी है।