इमरान खान के लॉन्ग मार्च से उबला इस्लामाबाद, सरकारी इमारतों में सेना तैनात, 400 PTI कार्यकर्ता गिरफ्तार

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने हजारों समर्थकों के साथ राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। इस बीच पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें देखने को मिली है। अब तक इमरान की पार्टी पीटीआई के 400 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रदर्शन को देखते हुए डी-चौक इस्लामाबाद के रेड जोन में स्थित संवेदनशील भवनों की सुरक्षा की कमान सेना को सौंप दी गई है। पाकिस्तानी के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि एक मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी गई है। अभी तक झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वो महिलाओं और बच्चों पर उन आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एक्सपायर हो चुके हैं।