सरकारी शिक्षकों को मिल सकता है क्षतिपूर्ति अवकाश

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में कार्यरत शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश मिल सकता है। इस संबंध में शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा है। वहां से इजाजत मिलने के बाद शिक्षकों को यह मिल जाएगा।

दरअसल, पंचायत निर्वाचन एवं वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा मूल्यांकन में शिक्षकों की प्रतिनियुक्त की गई है। शिक्षकों से गर्मी की छुट्टी की अवधि में यह काम कराया जा रहा है। इस स्थिति में शिक्षकों संघों ने इसके एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग की है।

शिक्षा सचिव ने प्रधान कार्मिक सचिव को भेजे पत्र में लिखा है कि राज्य के सभी विद्यालयों में 17 मई से 4 जून, 2022 तक गर्मी की छुट्टी घोषित है। इसी अवधि में जिलों में वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 12 मई, 2022 से निर्धारित है। यह झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा कराया जाता है।

शिक्षा सचिव ने लिखा है कि अंकनीय है कि वार्षिक मूल्याकंन कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा इस कार्य के एवज में निर्धारित मानदेय का भुगतान शिक्षकों को किया जाता है। शिक्षकों को प्रति वर्ष 60 दिनों का अवकाश देय है, क्योंकि ये वोकेशनल इंस्टि‍ट्यूट के अंतर्गत आते है। इस आधार पर इन्हें 14 दिनों का अर्जित अवकाश मिलता है।

शिक्षा सचिव ने लिखा है कि विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा गर्मी की छुट्टी की अवधि में किये जाने वाले वार्षिक मूल्यांकन कार्य के एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश की मांग की जा रही है। इसके लिए शिक्षको को मानदेय प्रदान किया जाता है।

उपर्युक्त वर्णित स्थिति में गर्मी की छुट्टी की अवधि में किये गये कार्य के एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश देय होगा अथवा नहीं। इसके संबंध में मार्गदर्शन देने की कृपा की जाय।