ED की रडार पर फारूक अब्दुल्ला, पूछताछ के लिए किया तलब, जानें पूरा मामला

अन्य राज्य देश
Spread the love

कश्मीर। प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। ED करीब 94 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में अब्दुल्ली से पूछताछ करेगी। पूर्व सीएम को 31 मई को ईडी के श्रीनगर दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के अध्यक्ष के तौर पर पद का ‘दुरुपयोग’ किया था। आरोप लगाए गए थे की NC नेता ने 2001 से 2011 के बीच कई नियुक्तियां की, ताकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रायोजित रकम को हासिल किया जा सके।