लोहरदगा चैंबर की नई कार्यसमिति का चुनाव 12 जून को

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आम सभा होटल सिटी एवेन्यू के सभागार में रविवार को हुई। इसकी अध्‍यक्षता उपाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने की। मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 12 जून, 2022 को चैंबर की नई कार्यसमिति का चुनाव होगा। उसके एक सप्ताह के अंदर नई कार्यसमिति की घोषणा एवं गठन कर दिया जाएगा।

मुख्‍य चुनाव पदाधिकारी नियुक्‍त

चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी कमल प्रसाद केशरी के नाम पर सर्वसम्मति बनी। इनके सहयोगी के रूप में चन्द्रशेखर अग्रवाल, अजय कुमार मित्तल, मुरली अग्रवाल, विनय, पोद्दार, लालमोहन प्रसाद केशरी होंगे।

कार्यसमिति में चुने जाएंगे 19 सदस्‍य

चैंबर के सभी सदस्यों को नवीनीकरण शुल्क 300 रुपये देना होगा। इसके बाद उनकी सदस्यता प्रभावी होगी। चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार को नामांकन पत्र लेने के लिए 2100 रुपये शुल्क देना होगा। सदस्यों को 19 उम्मीदवार का चुनाव करना होगा। कार्यसमिति में जीतकर आने वाले अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष चुनेंगे। दो कार्यकरिणी सदस्य का मनोनयन नये अध्यक्ष के विवेकाधीन होगा। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

यहां जमा करें नवीनीकरण शुल्‍क

सदस्‍य नवीनीकरण शुल्क कॉलेज रोड में अनीश मित्तल और चन्दन गोयल, ऊपर बाजार में विनोद कुमार, गुदरी बाजार में दीपक सर्राफ, मेन रोड, पावरगंज में रितेश कुमार, पावरगंज से पतरा टोली, मैना बगीचा इत्यादि के सदस्य लोकेश प्रसाद से संपर्क कर जमा कर सकते हैं।

दो मिनट मौन रख शोक जताया

विगत वर्षों में चैंबर सदस्य और व्यापारी एवं उनके स्वजनों की अकस्मात मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। बैठक का समापन संस्थापक सदस्य चन्द्रशेखर अग्रवाल के उदबोधन के साथ हुआ।

बैठक में ये भी थे मौजूद

पूर्व अध्यक्ष कमल प्रसाद केशरी सहित राजेश कुमार महतो, दीपक सर्राफ, रितेश कुमार, सतीश जायसवाल, ध्रुव साहू, अवधेश मित्तल, अनीश मित्तल, आशीष मित्तल, रंजीत मुखर्जी, भानु अग्रवाल, धनन्जय प्रसाद, बिनोद कुमार, लवकुश कुमार प्रसाद, शम्भू प्रसाद साहू, भोला साहू, अरविंद कुमार, चन्दन गोयल, निशांत सराफ, जयंत कुमार इत्यादि उपस्थित थे।