दूबे का दावा, पूजा सिंघल का ईडी के समक्ष बड़ा खुलासा, हर अधिकारी के पास है 2000 करोड़ तक की संपत्त‍ि

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान उन्‍होंने कई राज खोले हैं। बताया है कि झारखंड के एक-एक अधिकारी के पास 500 से 2000 करोड़ तक की संपत्ति है। यह दावा भाजपा के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने अपने ट्व‍िट के माध्‍यम से किया है।

डॉ दूबे ने ट्व‍िट कर कहा, ‘पूजा सिंघल जी ने ED के सामने झारखंड के वर्तमान सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का जो खुलासा किया, वह गैंग ऑफ वसेपुर को भी मात दे रहा है, यह गिरोह दलालों के साथ मिलकर राज्य को खोखला कर रहा है, सूत्रों के अनुसार गिरोह के एक एक अधिकारी के पास कम से कम 500 से 2000 करोड़ की सम्पत्ति है।‘

इससे पहले पूजा सिंघल के गिरफ्तार होने के बाद डॉ दूबे ने ट्व‍िट किया था, ‘ED यानि @dir_ed ने झारखंड में बेहतरीन कार्य किया,गरीब की लूटी कमाई को विदेश में खपाने के पहले ज़ब्त कर लिया, अब अदालत ने 5 दिन का रिमांड पूजा सिंघल के लिए दे दिया है, अब तोते की तरह राजा, अमित भैया, प्रेम भइया ट्रांसफ़र, पोस्टिंग, हवाला, दुबई, हरि भाई, सिंगापुर, सब कुछ अच्छे से बताइएगी।‘