रांची। अवैध खनन, भंडारण, परिवहन की रोकथाम को लेकर रांची डीसी छवि रंजन रेस हो गये हैं। उन्होंने इसके खिलाफ मिशन मोड में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बुंडू, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बुंडू, पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो, खलारी और सिल्ली को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
मिशन मोड में कार्रवाई करें
जिला परिवहन पदाधिकारी को उपायुक्त ने बिना नंबर प्लेट, अस्पष्ट नंबर, अपठनीय नंबर की गाड़ियों के परिवहन की रोकथाम के लिए मिशन मोड में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इस रास्ते पर नजर रखें
रांची-डाल्टनगंज मुख्य सड़क पर रात भर तेज गति में हाइवा से कोयला और अन्य खनिजों की ढुलाई होती है। राजधानी रांची की सड़कों पर भी हाइवा, ट्रकों और ट्रैक्टरों से स्टोन चिप्स, बालू, ईट आदि की बेरोकटोक धुलाई हो रही है। इस मामले में उपायुक्त ने मिशन मोड में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
पहले बनाई गई थी टीम
बतातें चलें कि इन पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भी बनाई गई है। उसे पूर्व में अवैध उत्खनन के खिलाफ स्थल चिन्हित कर चेक पोस्ट स्थापित करने, औचक निरीक्षण, छापेमारी तथा अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों संयंत्रों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।
डीसी ने रिपोर्ट मांगी
ओरमांझी क्षेत्र अंतर्गत अवैध क्रशर संचालकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक खनन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, अंचल अधिकारी ओरमांझी और थाना प्रभारी ओरमांझी को टीम गठित कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। 13 जनवरी, 2022 को पत्र के माध्यम से कार्रवाई का आदेश दिया गया था। इस मामले में रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है। डीसी ने एक बार पुनः सभी संबंधित पदाधिकारियों से अवैध माइनिंग और क्रशर संचालन के विरुद्ध किए गए कार्रवाई की रिपोर्ट के लिए स्मार पत्र भेजा है।