पैदल आये, दुकान से दो करोड़ का गहना लूटा, देखें लूटपाट का लाइव वीडियो

अपराध देश बिहार
Spread the love

मोतिहारी। पैदल आये। सोने-चांदी की दुकान में घुसे। दो करोड़ का गहना लूटा और चलते बने। लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह घटना दो दिन पहले बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में घटी थी।

दो दिन पहले सोना-चांदी की दुकान में दो करोड़ की लूटपाट की गई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि अपराधी आराम से चलते हुए दुकान में घुसते हैं। पिस्टल की नोक पर दुकान में लूटपाट करते हैं।

सभी लुटेरो की उम्र 20 से 25 साल दिख रही है। उन्होंने सिर्फ मास्क से अपना चेहरा ढक रखा है। लूटपाट के समय दुकान के काउंटर पर ग्राहक भी मौजूद थे। सभी डरे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।

लूटपाट के क्रम में दुकानदार के दो बेटों को गोली भी मार दी थी। आभूषण लूट मामले में एसपी ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है।