रांची। पूर्व मंत्री सरयू राय ने सोमवार की सुबह जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया था। अब इसे लेकर भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने सरयू राय को जवाब दिया है।
डॉ दूबे ने सरयू राय के ट्विट को रि ट्विट करते हुए लिखा, ‘राजनीति करण कैसे होगा, आपने ही जिस व्यक्ति को २०१३ में भ्रष्ट बताकर जॉंच की बात की थी, वह अब देर आए दुरुस्त आए की तरह आगे बढ़ रहे हैं, आपके पास झामुमो का जो काला चिट्ठा है उसको भी दीजिए, सर्व नाशे समुत्पन्ने अर्ध: त्याजति पण्डिता: की तरह झारखंड को बचाने के लिए खड़े हो जाइए।‘
आगे सांसद ने लिखा, ‘चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है मत चूको चौहान ???????’