राजस्थान। यह सनसनीखेज मामला राजस्थान का है, जहां एक ही परिवार की 3 बहनों ने अपने 2 बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। माहिलाओं का नाम कालू मीणा (25), ममता (23) और कमलेश (20) था। मरने वाली तीन महिलाओं में से 2 गर्भवती भी थीं।
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि तीनों बहनों को ससुराल में दहेज के लिए बार-बार पीटा जाता था। इसी से तंग आकर तीनों ने आत्महत्या कर ली। पीड़िता के पति और ससुराल वालों के खिलाफ क्रूरता सहित अन्य अपराधों में मामला दर्ज किया गया है।