नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान का जिक्र कर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सत्ता में रहने पर अपने वादों को पूरा करने का समय होता है। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद 15 वर्षों में अखंड भारत वाले संघ प्रमुख भागवत के बयान का स्वागत करता है।
तोगड़िया ने कहा कि भागवत अपने जीवनकाल में अखंड भारत बनता देखेंगे, इस बात का उन्हें पूरा भरोसा है। बकौल भागवत देश में स्वयंसेवकों की सरकार है। इनके पास 15 लाख की सेना है। ऐसे में वादों को पूरा करने का समय आया है। प्रवीण तोगड़िया बोले- जम्मू कश्मीर में आरएसएस को छह महीने में काम पूरा करना चाहिए। इनके पास 15 लाख की सेना है।
उन्होंने रूस और यूक्रेन की लड़ाई का जिक्र कर कहा कि जब रूस यूक्रेन में घुस सकता है तो पीओके तो हमारी पैतृक जमीन है। तोगड़िया ने ताल ठोकने के लहजे में कहा, पीओके तो हमारे बाप का है।