नालंदा में दो बाइकों की टक्कर में तीन बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

देश बिहार
Spread the love

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गई। राजगीर इलाके में अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलट गई, जिससे बाइक पर सवार तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई।

बताया जाता है कि राजगीर थाना इलाके के रामहरि पिंड गांव से रंजन कुमार, रोशन कुमार और एक अन्य बच्चा घर का सामान लाने के लिए राजगीर निकले थे। लौटने के दौरान दो बाइक सवार गांव के लड़कों ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में जा गिरी। इससे बाइक सवार तीनों बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये।

आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।