चांडिल में आईटीआई स्थापित करेगा टाटा स्टील फाउंडेशन

झारखंड
Spread the love

  • झारखंड सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

रांची। झारखंड से अधिक से अधिक  युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने के उद्देश्य से टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने 6 अप्रैल को झारखंड सरकार के साथ एक एमओयू  (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की स्थापना की जाएगी।

चीफ (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, टाटा स्टील) सौरव रॉय, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, श्रम सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो, निदेशक (रोजगार और प्रशिक्षण) डॉ नेहा अरोड़ा, हेड (स्किल डेवेलपमेंट, टाटा स्टील) कैप्टन अमिताभ की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा, ‘टीएसएफ झारखंड और ओडिशा में हमारे परिचालन क्षेत्रों से युवाओं के कौशल विकास की दिशा में काम कर रहा है। झारखंड के युवाओं को उनकी वास्तविक क्षमता का एहसास कराने में सक्षम बनाने के हमारे मिशन में हमें झारखंड में अपना तीसरा आईटीआई का संचालन  शुरू करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम इसे एक विश्व स्तरीय कौशल संस्थान बनाना चाहते हैं जो राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के अलावा छात्रवृत्ति और कई अन्य आउटरीच योजनाओं के माध्यम से उन्हें  रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।

सौरव रॉय ने कहा कि टीएसएफ का ध्यान विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में वंचित समुदायों तक पहुंचने पर होगा, जहां युवाओं को विशेष कौशल, सही ज्ञान और उन्हें आत्मसात करने की जानकारी मिलती है। यह कौशल विकास के महत्वपूर्ण रोडमैप में अगला कदम भी है, जिसकी परिकल्पना फाउंडेशन ने झारखंड राज्य के लिए की है। टीएसएफ राज्य भर में इन पहलों को लागू करने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने को इच्छुक है।

चांडिल में स्थापित किया जाने वाला आईटीआई तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 100 छात्रों की प्रारंभिक क्षमता के साथ प्रशिक्षण प्रदान करेगा। वर्ष, 2023 शैक्षणिक सत्र से संचालित होगा। यह दो साल की अवधि के साथ इलेक्ट्रिकल, फिटर, टर्नर और वेल्डर जैसे विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगा और इसका उद्देश्य एक ऐसे  मंच का निर्माण करना है जहां स्थानीय युवा रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। अपने परिवार की आमदनी में महत्वपूर्ण योगदान देने के सपने को पूरा कर सकें।