तमिलनाडु। तमिलानाडु के मदुरै में चिथिरई उत्सव के दौरान बेकाबू भीड़ भगदड़ में बदल गई। वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के प्रवेश के दौरान मची इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, भगवान कल्लाझगर के प्रवेश के वक्त भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। इसी दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। 12 दिन तक चलने वाले वार्षिक चिथिराई ब्रह्मोत्सव उत्सव की शुरुआत 5 अप्रैल को हुई थी। आज इस उत्सव का समापन था।