सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में यथास्थिति रखी बरकरार, देशभर में ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने से इनकार

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाए जाने की सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाल दी है। हालांकि तब तक यथास्थिति बरकरार रहेगी। कल (बुधवार) उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए करीब 50 दुकानों और मकानों को गिराया था।

याचिकाकर्ताओं के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि ये मामला सिर्फ जहांगीरपुरी तक सीमित नहीं है। अगर इसकी अनुमति दी गई तो फिर कानून का शासन खत्म हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को हलफनामा दायर करने को कहा है। एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस को भी नोटिस भेजा है।

हालांकि जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की बेंच ने देशभर में बुलडोजर से ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया।