विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा गांव स्थित कोयल नदी से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। उसे थाना लाया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है। अवैध बालू उठाव पर शिकंजा कसने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।
अंचलाधिकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले लाया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि कांडी थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध कार्य नहीं होगा। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।