नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर वृद्धि हुई है। रविवार को भी इसके दाम में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 3 अप्रैल की सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई है।
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 106.67 रुपये (82 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह डीजल 99.93 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 103.41 रुपये प्रति लीटर और 94.67 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 118.41 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और 102.64 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.96 रुपये (75 पैसे की वृद्धि) और 99.04 रुपये है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 113.03 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.82 रुपये (80 पैसे की वृद्धि) है।