पलामू पुलिस ने इनामी नक्सलियों के घर चिपकाया पोस्टर, जानिए क्या दी चेतावनी

झारखंड
Spread the love

पलामू। टॉप टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गंझू, टॉप माओवादी कमांडर अभिजीत यादव और शशिकांत के घर पोस्टर चिपका कर पलामू पुलिस ने उनको आत्मसमर्पण करने को कहा है। आक्रमण गंझू पर 15 लाख रुपए, जबकि शशिकांत पर 10 लाख रुपए का इनाम है। दोनों पर पलामू में दो दर्जन से अधिक बड़े नक्सली हमले करने का आरोप है।

आक्रमण गंझू का घर मनातू थाना क्षेत्र के नागद में और शशिकांत का केदल में है। वहीं अभिजीत यादव छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो तीन दर्जन से अधिक नक्सल हमले का आरोपी है। पोस्टर में नक्सलियों के परिजनों को कहा गया है कि वे आत्मसमर्पण करें, नहीं तो उनके खिलाफ लगातार फौजी कार्रवाई जारी रहेगी।