रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों के पारंपरिक रेक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में 14 मई, 2022 के प्रभाव से इसे लगाया जाएगा। इसके बाद जनरेटर यान का 1 कोच, एसएलआरडी के 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 5 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 4 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 1 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 1 कोच यानी 13 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में 15 मई, 2022 के प्रभाव से इसे लगाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस में 17 मई, 2022 के प्रभाव से इसे लगाया जाएगा। इसके बाद ट्रेन में जनरेटर यान का 1 कोच, एसएलआरडी के 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 5 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 4 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 3 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 1 कोच यानी 15 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल एक्सप्रेस में 18 मई, 2022 के प्रभाव से इसे लगाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस में 30 जून, 2022 तक और ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल एक्सप्रेस में 1 जुलाई, 2022 तक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1 अतिरिक्त कोच भी लगेगा।
रेलवे के मुताबिक एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में अधिक आरामदेह है। इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना मे अधिक उच्च गुणवत्ता के हैं।