MP बोर्ड रिजल्ट 2022: 10वीं में 40% स्टूडेंट्स फेल, जानिए कौन-सा जिला रहा अव्वल

देश मध्य प्रदेश शिक्षा
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने शुक्रवार को एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षाए दी थीं वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

10वीं में छतरपुर की छात्रा नैंसी दुबे ने 500 में से 496 अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि 12वीं की परीक्षा में सागर की छात्रा इशिता दुबे ने 500 में से 480 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 59.54 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. मेरिट लिस्ट में 55 लड़कियां और 40 लड़के हैं.

उधर,12वीं में 72 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्राओं ने बाजी मारी है। मेरिट लिस्ट में 93 लड़कियां और 60 लड़के हैं. आदिवासी बहुल जिला अलीराजपुर पूरे प्रदेश में 93.24% पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा है. 

एमपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 1029698 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 फीसदी और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 फीसदी रहा है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सर्वाधिक पास प्रतिशत प्रथम जिला दमोह 83.80 फीसदी और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 फीसदी रहा है. इस साल 99710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है. 

एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का रहा है, जहां पर 93.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दूसरे नंबर पर दमोह रहा, जहां पर 89.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए.

डाउनलोड करें रिजल्ट

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं

स्‍टेप 2: होम पेज पर कक्षा 10 या कक्षा 12 के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: अपने क्रेडिंशियल दर्ज करें और लॉग-इन करें.

स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।