विधायक ने डीसी को पत्र लिखा, स्‍कूल बंद करने का निर्णय लें

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

चाईबासा। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में कक्षाएं बंद करने की मांग उठी है। हालात को देखते हुए समय अवधि बदलने पर पुनर्विचार करने की बात कही है। इस बाबत चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ ने 20 अप्रैल को उपायुक्त को पत्र लिखा है।

विधायक ने पत्र में लिखा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप है। तापमान 44 डिग्री से अधिक बढ़ता जा रहा है। वर्तमान समय में स्कूल समय अवधि में पुनर्विचार करते हुए कक्षा संचालन में बदलाव करना बच्चों के हित अति आवश्यक है।

विधायक ने लिखा है कि वर्तमान में स्कूल का संचालन सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक किया जाए। तापमान में अत्याधिक वृद्धि की स्थिति में कक्षाएं बंद कराने पर निर्णय लिया जाना चाहिए।