जहानाबादः एएसआई उपेंद्र कुमार मेहता को निगरानी ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अपराध देश बिहार
Spread the love

जहानाबाद। जहानाबाद जिले में गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते एक एएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई एक केस की पैरवी के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा। निगरानी की इस कार्रवाई से घोसी थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक घोसी थाने में पदस्थापित एएसआई उपेन्द्र कुमार मेहता थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी रामसुंदर सिंह से एक केस के सिलसिले में 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पीड़ित ने निगरानी विभाग में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। निगरानी की टीम ने जांच में इस मामले को सही पाया और जाल बिछाकर उसे 10 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल निगरानी विभाग की टीम आरोपी एएसआई से जहानाबाद परिसदन में पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद टीम उसे अपने साथ लेकर पटना रवाना हो जायेगी, जहां उसे निगरानी कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा।