कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन के 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, वाहन सुरनकोट के तरारवाली बुफलियाज इलाके में 300 फीट गहरी खाई में गिर गया।
वाहन मुर्रा गांव से आ रहा था और सुरनकोट की ओर जाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया। सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में हताहत लोगों के प्रति दुख जताया है।