देश के पावर प्‍लांटों को निर्बाध कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करें : जोशी

झारखंड
Spread the love

  • केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने सीसीएल की समीक्षा की

रांची। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने सीसीएल और ईसीएल के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक 28 अप्रैल को रांची में की। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि देश के पावर प्‍लांटों को निर्बाध कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उत्‍पादन और प्रेषण बढ़ाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए। उन्‍होंने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उत्पादन के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में कंपनी में हर वह कदम उठाया जा रहा है, जिससे पावर प्‍लांटों का स्‍टॉक और बेहतर हो सके।

इससे पूर्व सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से कंपनी की विभिनन गतिविधियों की जानकारी दी। इसमें उन्‍होंने उत्‍पादन, एमडीओ (माईन डेवलपर एंड ऑपरेटर) मोड संबंधित प्रोजेक्‍ट, भूमि अधिग्रहण, नये वाशरी आदि के बारे में विस्‍तार से बताया।

बैठक में कोल इंडिया के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा एवं  कोयला मंत्रालय के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।