ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव फिर बने जेसीएम के सदस्य

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव को जेसीएम के पुनः सदस्य बनाये गये हैं। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा भी जेसीएम के सदस्य मनोनीत किये गये हैं। इसे लेकर रेलवे मंत्रालय ने आदेश जारी किया है।

जेसीएम में दोनों के मनोनयन पर ईसीआरकेयू की शाखा परिषद के सदस्‍यों ने बधाई दी है। धनबाद शाखा 2 के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में शुक्रवार को शाखा परिषद की बैठक हुई। मौके पर सदस्‍यों ने आशा जताया कि आने वाले दिन में ईसीआरकेयू और भी मजबूत होकर उभरेगी।

निर्णय लिया गया कि ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री के निर्देश पर शाखा कार्यालय में मई दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बैठक में सभी सदस्यों ने शाखा के ज्वलंत मुद्दे पर भी चर्चा की।

बैठक में टीके साहू, एके दा, एनके खवास, आरके प्रसाद, सोमेन दत्ता, राजू चौबे, परमेश्वर कुमार, सुदर्शन कुमार महतो, एके दास, मंटू सिन्हा, मानबेन्दू कुमार मुकेश, शंभुनाथ कुमार, जाफर आलम, निरंजन कुमार, ऋषिकेश प्रसाद रॉय और विश्वजीत मुखर्जी भी उपस्थित थे।