देवघर हादसा: पीएम ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों के साहस को देश ने सराहा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवघर में बचाव कार्यों में शामिल भारतीय वायुसेना के कर्मियों, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्थानीय प्रशासन और नागरिक समाज के कर्मियों के साथ बात की।

उन्होंने कहा कि आपने तीन दिनों तक 24 घंटे लगकर एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया और अनेक देशवासियों की आपने जान बचाई है। पूरे देश ने आपके साहस को सराहा है, वे इसे बाबा बैद्यनाथ जी की कृपा मानते हैं। हालांकि उन्हें दुख है कि कुछ साथियों का जीवन नहीं बचा पाए, अनेक साथी घायल भी हुए हैं।