कर्नाटक में हिजाब के लिए अदालत जाने वालीं छात्राओं को नहीं मिली 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति

अन्य राज्य देश
Spread the love

कर्नाटक। कर्नाटक में हिजाब के लिए अदालत का रुख करने वालीं दो छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया है।

दोनों ने हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली। जिसके बाद वह कॉलेज से लौट आईं। इन दोनों छात्राओं ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति के लिए याचिका दायर की है।

आलिया असदी और रेशम ने उडुपी के पीयू कॉलेज में आज हिजाब पहनकर 12वीं की बोर्ड की परीक्षा देने पहुंची थीं। उन्होंने करीब 45 मिनट तक पर्यवेक्षकों और कॉलेज के प्रिंसिपल से अनुरोध किया, लेकिन अदालत के आदेश के कारण अनुमति नहीं दी गई।

17 वर्षीय छात्रा ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने नए सिरे से अपील किया है कि आपके पास अभी भी हमारे भविष्य को बर्बाद होने से रोकने का मौका है।