भारतीय सेना में जल्द शुरू हो सकती है कांट्रैक्ट बहाली, 3 साल की होगी नौकरी; इतने पद खाली

देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय सेना ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के नाम से सैनिक बहाली की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। कहा जा रहा है कि इसे कम बजट में युवाओं को रोजगार देने के इरादे से जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिसकी करीब दो साल से तैयारी चल रही है।

इस अभियान के तहत कम सरकारी खर्चे में एक निश्चित अल्पकालिक अनुबंध पर सैन्य बलों में अधिकारियों और सैनिकों की मात्र तीन साल के लिए बहाली की जानी है। कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में सशस्त्र बलों में सैनिकों की भर्ती में भारी कटौती की गई है।

वर्तमान में सेना, वायु सेना और नौसेना में 1,25,364 पद खाली हैं। नई प्रक्रिया में तीन साल के अंत में अधिकांश सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा। इसका मकसद कम लागत में हर साल हजारों प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देना है। शीर्ष नेतृत्व से इस प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।