बड़ी खबरः आर्यन खान केस में एनसीबी के गवाह प्रभाकर साइल की मौत

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। बड़ी खबर मुंबई से आ रही है। आर्यन खान केस में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के गवाह प्रभाकर साइल की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रभाकर साइल की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

पिछले साल क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर साइल चर्चा में आया था और एनसीबी के तत्कालीन मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे।

प्रभाकर साइल ने एनसीबी कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर दावा किया था कि क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को छोड़ने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी, केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 25 करोड़ रुपये में डील हो रही थी और 18 करोड़ पर सहमति बनी थी।

इसमें 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिये जाने थे, जिन्होंने इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई की थी। केपी गोसावी वही शख्स है, जिसकी आर्यन खान के साथ सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। किरण पी गोसावी का एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट का बिजनेस है और प्रभाकर राघोजी साइल उसका बॉडीगार्ड था प्रभाकर ने क्रूज ड्रग्स केस में एफिडेविट फाइल कर तत्कालीन एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर जो आरोप लगाये थे, उसका आधार केपी गोसावी और सैम डिसूजा नाम के शख्स के बीच फोन पर हुई बातचीत को बताया था।

प्रभाकर के मुताबिक उसने डिसूजा और गोसावी के बीच हुई बातचीत सुनी थी। केपी गोसावी, सैम डिसूजा से कह रहा था, ”25 करोड़ का बम डाल, 18 करोड़ में डील फाइनल कर। इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने हैं।”