महंगाई की एक और मार, अब इसकी कीमत में बढ़ोतरी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। सोमवार को इसकी कीमत में 40 पैसे से लेकर 84 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। अब जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 107.08 रुपये प्रति लीटर (41 पैसे वृद्धि) है। इसी तरह डीजल 100.34 रुपये प्रति लीटर (41 पैसे वृद्धि) है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत क्रमश: 103.81 रुपए प्रति लीटर और 95.07 रुपए प्रति लीटर (40 पैसे की वृद्धि) है।

मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 118.83 रुपए प्रति लीटर (84 पैसे की वृद्धि) और 103.07 रुपए प्रति लीटर (43 पैसे की वृद्धि) है।

अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने लोगों को झटका दिया है। कंपनी ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा कर दी है। अब इसकी कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नई कीमत आज यानी 4 अप्रैल से लागू हो गई है।