‘टहलने तो जाते ही होंगे’ : हिजाब पर बैन लगाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मिली धमकी

देश
Spread the love

कर्नाटक। शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन लगाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी को जान से मारने की धमकी मिली है।

सोशल मीडिया पर धमकी भरा एक वीडियो सामने आया था। वकील उमापति एस ने आरोप लगाया कि उन्हें व्हाट्स एप पर एक वीडियो संदेश मिला, जिसमें जस्टिस अवस्थी को हत्या की धमकी दी गई है।

वकील के मुताबिक, मैं वीडियो और को देखकर चौंक गया था, इसलिए मैंने तुरंत (उच्च न्यायालय) रजिस्ट्रार से संपर्क किया। बकौल उमापति, वीडियो तमिलनाडु (शायद मदुरै जिले) से भेजा गया है जिसमें कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश को यह कहकर धमकी दी गई कि उन्हें मालूम है कि मुख्य न्यायाधीश घूमने के लिए कहां जाते हैं।

उधर, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा, ‘हमने हिजाब पर फैसला सुनाने वाले तीनों जजों को ‘Y’ कैटेगरी सुरक्षा देने का फैसला किया है।