कोलकाता। वेब सीरीज ‘कुछ-कुछ फिल्म जैसी’ देश के बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार हो गई है। इसकी निर्माता-निर्देशक अनिंदगीता दासगुप्ता है। बतौर निर्माता निर्देशक और पटकथा लेखिका यह उनकी प्रथम बंगला वेब सीरीज है। कोलकाता की कंपनी आम पब्लिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।
अनिंदगीता ने कहा कि यह वेब सीरीज दर्शकों के मन में एक अलग पहचान बनाएगी। कुल 14 एपिसोड की इस वेबसरीज को देखने में करीब 5 घंटे का समय लगेगा। कहानी 5 प्रधान चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी कुछ गंभीर सामाजिक मसलों को एक मनोरंजक कथा के माध्यम से विश्लेषण करती है। उनके कुछ उपचार को ढूंढने का प्रयास मात्र है।
निर्माता के मुताबिक इस वेब सीरीज में बलात्कार और बलात्कारी की मानसिक स्थिति जैसे सामाजिक मुद्दों पर फोकस किया गया है। सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर मानसिक समस्या और इसकी अंदरूनी पारिवारिक एवं सामाजिक वजह को भी दिखाया गया है।
फिल्म में कोलकाता से पृथ्वीजीत सेठ और हेमा शाह, मुंबई से लव शर्मा, अंकुश त्रिपाठी एवं नेपाल से उरुशा पांडे ने अभिनय किया है। कहानी, स्क्रिप्ट, कॉन्सेप्ट, निर्माता निर्देशन अनिंदगिता दासगुप्ता ने किया है।